Team India : इंडियन टीम की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ अगले माह 19 सितंबर से खेली जानी है, भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के मध्य खेली जाने वाली सीरीज का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस शृंखला के लिए भारतीय चयन समिति दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण के बाद हो सकती है, इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी को लेकर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से बातचीत की जा रही है।
संन्यास ले सकता है Team India का खिलाड़ी

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, इस दौरान टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Chetshwar Pujara) को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से बातचीत हो रही है, प्रशंसकों का यह मानना है की दिग्गज खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में नहीं चुना गया।
ऐसे में यह कहा जा रहा है की टीम के दिग्गज खिलाड़ी अब चयनकर्ताओं के प्लान का हिस्सा नहीं है। इस स्थिति में फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी जल्द ही सन्यास की घोषणा कर सकते है।
यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय का डॉक्टर बॉयफ्रेंड बना तलाक की वजह, अब अभिषेक बच्चन उठाने जा रहे हैं ये बड़ा कदम
ऐसा रहा टेस्ट करियर

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Chetshwar Pujara) टेस्ट फॉर्मेट में एक समय टीम इंडिया के बल्लेबाजी के रीढ़ माने जाते थे। इन्होंने अपने बेहतरीन कौशल के दम पर कई बार दबाव की स्थिति से उबरते हुए टीम को जीत दिलाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे है।
अगर हम इनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो इनके आंकड़े जबरदस्त रहे है, इन्होंने 103 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान 176 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाएं है। इनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले है, 206 रनों की नाबाद पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है। फैंस का यह मानना है की चेतेश्वर पुजारा इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली शृंखला में टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो सकते थे।
यह भी पढ़ें : ये 3 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया का बंटाधार, अगर वक्त रहते गौतम गंभीर ने नहीं लिया सही फैसला, तो चुकानी पड़ेगी कीमत