Team India'S Women'S Team Created History By Showing A Brilliant Game Against South Africa.

Team India : वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी,यह उम्मीद की जा रही है की भारतीय टीम धाकड़ खिलाड़ी एडेन मार्करम की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को हराकर टी20 विश्व कप अपने नाम करेगी। फाइनल मैच से पहले भारतीय महिला टीम चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेल रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है।

Team India ने रचा इतिहास

Team India
Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम (IND W vs SA W) के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने शानदार खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी कर्ते हुए शेफाली वर्मा के 205 रन और स्मृति मंधाना की 149 रनों की लाजवाब पारियों और ने बल्लेबाजों के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने 115.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बना लिए।

टीम ने इसी स्कोर पर पारी घोषित करने का निर्णय लिया।महिला टेस्ट क्रिकेट में यह किसी भी टीम का एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर है साथ ही अभी तक किसी भी टीम ने एक पारी में 600 रन पार नहीं किए थे लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने काम की बल्लेबाजी करते हुए यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें : सेविंग अंकाउट में सिर्फ रख सकते हैं इतना पैसा, जानिए क्या कहता है RBI नियम, नहीं तो उम्रभर के लिए हो जाएगी जेल 

मुकाबले में भारत ने बनाई पकड़

Team India
Team India

चेन्नई में खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) का पलड़ा भारी लग रहा है। टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले बोर्ड पर 603 रन लगा दिए,उसके बाद 71 ओवर की गेंदबाजी के बाद दक्षिण अफ्रीका की 232 रनों के स्कोर पर 4 विकेट हासिल कर लिए।

अभी दक्षिण अफ्रीका की टीम टीम इंडिया से 371 रन पीछे है,फैंस यह उम्मीद कर रहे है की टीम इंडिया (Team India) यह मैच पारी और कुछ रनों से जीत सकती है। हाल ही में खेली गई वनडे शृंखला में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात दे दिया था।

यह भी पढ़ें : महामुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, संजू-जायसवाल को मौका, तो रोहित-विराट को किया बाहर

"