India'S World Cup Winning Captain Underwent Heart Surgery
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड है। वो अपने खिलाड़ियों को मोटी मैच फीस तो देता ही है। इसके अलावा भी बोर्ड अपने खिलाड़ियों की हर तरह से मदद करता है। हाल ही में ब्लड कैंसर से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ को भी बीसीसीआई ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी थी। हालांकि, अंशुमान की जान नहीं बच सकी। मगर अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी के हार्ट की सफल सर्जरी हुई है।

भारतीय खिलाड़ी की हुई सफल सर्जरी

Yash Dhull
Yash Dhull

टीम इंडिया (Team India) को अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख़िताब जिताने वाले कप्तान यश धुल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हाल ही में उनकी दिल की सर्जरी हुई है और इसमें बीसीसीआई ने उनका काफी साथ दिया। यश जब बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में थे, तो मेडिकल जांच में उनके दिल में छेद निकला, जो जानलेवा भी साबित हो सकता था। ऐसे में डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी की सलाह दी। इसके बाद 21 वर्षीय खिलाड़ी का दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उपचार किया गया।

यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा

BCCI ने की मदद

Bcci
Bcci

दरअसल, यश धुल के पिता ने खुद बताया है कि उनके बेटे की सर्जरी में बीसीसीआई ने काफी मदद की है। बोर्ड लगातार उनके संपर्क में रहा। सफल सर्जरी के बाद यश धुल ने एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट भी हासिल किया। इसके बाद वे दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और यहां भी उनकी फिटनेस पर करीब से नजर रखी जा रही है।

यश धुल के बचपन के कोच प्रदीप कोचर ने खुलासा किया कि खिलाड़ी को तुरंत सर्जरी की जरुरत थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया और सफल इलाज हुआ। अब यश रिकवरी भी कर चुके हैं और मैदान पर धमाल मचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

"