Team-India'S-Worst-Nightmare-Came-True
Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) इस श्रृंखला में 2-1 से पिछड़ गई है। इसी के साथ भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का खिताब जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत का प्रदर्शन देखकर तो माना जा रहा है कि टीम का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट सकता है।

भारत के लिए बुरा सपना साबित हुई BGT

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई लेकिन बाद में ये सीरीज उनके लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुई है। आपकी बता दें, मेलबर्न में मिली हार के बाद भारतीय (Team India) टीम का इस सीरीज को जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। साथ ही इस सीरीज ने भारतीय फैंस को गहरे जख्म भी दे दिए है। गाबा टेस्ट के बाद दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन के संन्यास ने भारतीय फैंस को करार झटका दिया था। इसके अलावा भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। जिसके चलते ये सीरीज भारत के लिए बुरा सपना साबित हुई है।

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट के बीच ही भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, भारत के लिए खेल चुका है कई वनडे मैच

चैंपियंस ट्रॉफी से भी धोना पड़ेगा हाथ!

Team India
Team India

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया का पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगा। इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया ( Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में खुद को आजमाएगी। आगामी सीरीज को लेकर बड़ी खबर देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज वनडे सीरीज से बाहर होंगे। और भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इन दिनों कुछ खास नहीं है। ऐसे में अगर ये तीनों सीनियर खिलाड़ी इस मेगा इवेंट से बाहर होते हैं। तो भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना मुश्किल हो जाएगा।

हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच महीनों तक तनातनी देखने को मिली। लेकिन हाल ही में आईसीसी ने मेजबानी पर अपना फैसला सुना दिया है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट का आगाज अब हाईब्रिड मॉडल पर ही होगा। इसी के साथ  2027 तक भारत की मेजबानी में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स भी हाईब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, अस्पताल में भर्ती हुए जसप्रीत बुमराह, भारत की हार हुई तय