Team India'S Young Player Held Pakistan'S Hand
Team India

Team India: भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है। यहां करोड़ों लोग इसे अपना धर्म से मानते हैं। ऐसे में बचपन से ही लगभग हर दूसरा युवक बड़ा होकर देश (Team India) का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता है। हालांकि, इस सपने को पूरा करने के लिए खिलाड़ियों को अति प्रतिभावान होना जरुरी है। कुछ खिलाड़ियों को तो प्रतिभा होने के बावजूद नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अब रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से बदला लेने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

यह खिलाड़ी लेगा बदला

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने करियर की काफी शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भरी गेंदों से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए थे। मगर उनका फॉर्म और इंजरी के चलते उन्हें जल्द ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। इसके बाद से ही उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

पाकिस्तान जाएंगे उमरान?

Umran Malik
Umran Malik

गौरतलब है कि उमरान मलिक जम्मू कश्मीर से आते हैं। ऐसे में कुछ फैंस कन्फ्यूज हैं कि उमरान अब पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं। इसके पीछे अजीबो गरीब तर्क भी दिया जा रहा है। दरअसल, कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान में आता है और अटकलें हैं कि उमरान भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आते हैं। मगर बीसीसीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक डेटा के अनुसार उमरान का जन्म जम्मू के गुज्जर नगर इलाके में हुआ।

ऐसा रहा है करियर

Umran Malik
Umran Malik

24 साल के उमरान मलिक ने इंडिया (Team India) के लिए अब तक खेले 10 वनडे मैचों में 13 विकेट झटके हैं, जबकि 8 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 11 सफलताएं दर्ज हैं। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 16 विकेट और 14 लिस्ट ए मुकाबलों में 15 विकेट झटके हैं।

"