IPL 2026 : आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले 15 नवंबर को सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है.बता दें कि फ्रेंचाइजियों ने उन खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनका प्रदर्शन साल 2025 में निराशाजनक रहा है. करोड़ों का प्राइस टैग होने के बावजूद उन्होंने टीमों की उम्मीदों पर पानी फेरा. हालांकि फ्लॉप प्रदर्शन के बाद ये खिलाड़ी आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन में करोड़ों में खरीदे जा सकते है. आइए जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी…..
1. आंद्रे रसेल
लिस्ट में पहला नाम आंद्रे रसेल का हैं. वह पिछले 12 सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं. लेकिन अब आईपीएल ऑक्शन 2026 से पहले कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया है. शाहरूख खान का इस तरह आंद्रे रसेल को रिलीज करना हर किसी के लिए हैरानी वाली बात है. वहीं, वेस्टइंडीज खिलाड़ी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 140 मुकाबले खेले हैं, और 115 पारियों में उन्होंने 2651 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने वे 123 विकेट हासिल किए. अब माना जा रहा है कि IPL 2026 ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां आंद्रे रसेल पर करोड़ों की बोली लगा सकती है.
2. वेंकेटेश अय्यर
लिस्ट में दूसरा नाम वेंकटेश अय्यर का नाम मौजूद हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आईपीएल 2025 में 23.75 करोड़ रूपये में खरीदा था. लेकिन वेंकटेश अय्यर पूरे सीजन रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 11 मुकाबलों में 20.29 की औसत, और 139.22 के स्ट्राइक के साथ सिर्फ 142 रन बनाए. लिहाजा, बड़ा प्राइस टैग और फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया. इसके बावजूद वेंकटेश अय्यर को ऑक्शन 2026 में करोड़ों में खरीदा जा सकता है. वेंकटेश को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का भी अनुभव हैं. इसलिए कोई भी टीम उन्हें स्क्वाड में जरूर शामिल करना चाहेगी.
IPL 2026: संजू सैमसन के साथ राजस्थान रॉयल्स से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी, एक हैं गोविंदा का दामाद
3.रवि बिश्नोई
लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें आईपीएल 2025 में 11 करोड़ में रिटेन किया था. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था. बिश्नोई ने पूर सीजन 11 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 10.84 रहा. टीम का गिरता प्रदर्शन और गेंदबाजों के प्रदर्शन की वजह से टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. इसलिए केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है. हालांकि आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में रवि बिश्नोई पर हर टीम करोड़ों का दांव लगाना चाहेगी. क्योंकि वह टीम इंडिया में भी एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट OUT, देखें पूरा स्क्वाड और पर्स वैल्यू
