बिग बॉस सीजन-15 की तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं। शो के खत्म होने के बाद भी उनके और करण कुंद्रा (Karan Kundra) के रिश्ते को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। इस बीच तेजस्वी का एक दुल्हन गेटअप वाला फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि, उन्होंने करण के साथ गुपचुप शादी तो नहीं रचा ली?
दुल्हन की तरह सजी नजर आई तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की जो फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उसमें वह बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी सुर्ख लाल रंग के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हल्का मेकअप, मांग टीका और डार्क लिपस्टिक लगाया हुआ है।
वहीं, उनके हेयर स्टाइल के बारे में तो उन्होंने अपने बालों में गजरा लगाया हुआ है। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। बता दें कि उनके इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट के माध्यम से अलग-अलग प्रतिक्रियाए दे रहे हैं।
आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश इन दिनों टीवी जगत के मशहूर सीरियल शो ‘नागिन-6’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में हो सकता है कि उनकी वायरल हो रही तस्वीर सीरियल में शादी का हिस्सा हो, जिसमें उन्होंने दुल्हन का रुप अपनाया हुआ है। सीरियल में वह नागिन के किरदार में दिखाई देगी।
https://www.instagram.com/reel/Cac3inzAy4y/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही करण कुंद्रा के पिता ने दोनों की शादी को लेकर बयान दिया था। करण कुंद्रा के माता-पिता से पूछा गया कि आपने करण और तेजस्वी के रिश्ते को मंजूरी दे दी है, अब इनकी शादी कब हो रही है? जिसके बदले में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा था तो जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे।