Posted inक्रिकेट

तेंदुलकर परिवार में बजेगी शहनाई, जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अर्जुन तेंदुलकर!

Tendulkar Parivar Me Bajegi Shehnai, Jald Shadi Ke Bandhan Me Bandhenge Arjun Tendulkar
Tendulkar parivar me bajegi shehnai, jald shadi ke bandhan me bandhenge Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर मीडिया पर्सनैलिटी सानिया चांदोक से शादी कर सकते है।

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Arjun Tendulkar!

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

दरअसल, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर जल्द ही खुशियों की शहनाइयां गूंजने वाली हैं। सचिन तेंदुलकर अब ससुर बनने जा रहे हैं, क्योंकि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन और उनकी मंगेतर सानिया चंडोक की शादी तय हो चुकी है और दोनों मार्च 2026 में विवाह कर सकते है। सानिया पेशे से एक सफल बिजनेसवुमन हैं और उनका परिवार भी कारोबारी जगत में खास पहचान रखता है। वह मुंबई के जाने-माने उद्योगपति रवि घई की पोती हैं।

यह भी पढ़ें: 22 साल के RCB खिलाड़ी ने मैदान में मचाया तहलका, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर ठोका करियर का पहला टेस्ट शतक

पिछले साल हुई थी सगाई

आपको बता दें, पिछले साल अगस्त में अर्जुन (Arjun Tendulkar) और सानिया ने बेहद निजी अंदाज़ में गुप्त सगाई रचाई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह सगाई पूरी तरह से निजी रखी गई थी, जिसमें सिर्फ दोनों परिवारों के करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से जुड़ी रस्में 3 मार्च 2026 से शुरू होंगी, जबकि मुख्य विवाह समारोह 5 मार्च 2026 को आयोजित किए जाने की संभावना है।

सचिन तेंदुलकर ने खुद दी जानकारी

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की सगाई को लेकर खुद सचिन तेंदुलकर ने भी पुष्टि की है। रेडिट के एक AMA (आस्क मी एनीथिंग) सेशन के दौरान जब एक फैन ने अर्जुन की सगाई को लेकर सवाल किया, तो ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, “हां, उनकी सगाई हो चुकी है और हम सभी उनके जीवन के इस नए चरण को लेकर बेहद उत्साहित हैं।” वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी समारोह मुंबई में आयोजित किया जाएगा और यह पूरी तरह निजी कार्यक्रम होगा। इसमें परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों और क्रिकेट जगत की चुनिंदा हस्तियों के ही शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने थामा पाकिस्तान का हाथ, करोड़ों के बजाय कौड़ियों में लगी बोली

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...