Team India: टीम इंडिया इन दिनों ब्रेक पर है। उन्हें अब सीधा बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं भारतीय टीम अगले कुछ महीनों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी टेस्ट सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत के लिए यह श्रृंखलाएं काफी महत्वपूर्ण है। बहरहाल आज हम आपको ऐसे दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। मगर अब उन्हें भारत की रेड बॉल क्रिकेट टीम में मौका मिलना असंभव है।
इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म
जनवरी – फरवरी – मार्च 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 4 – 1 के अंतर से अपने नाम किया। इस श्रृंखला में भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, जिसमें रजत पाटीदार और देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal ) का नाम भी शामिल है। रजत ने सीरीज के दूसरे, जबकि पडीक्कल ने अंतिम टेस्ट में डेब्यू किया, लेकिन अब उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। आइये आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह –
यह भी पढ़ें : SL vs IND: सचिन और अजहरुद्दीन के शर्मनाक क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, 31 साल में तीसरी बार शर्मसार हुआ भारत
रजत पाटीदार:
31 साल के रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेल, लेकिन इनमें उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 पारियों में 10.50 की बेहद खराब औसत से महज 63 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 32 रन रहा। इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया (Team India ) के नए हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें दोबारा मौका देंगे यह कहना काफी कठिन है।
देवदत्त पडीक्कल:
युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने इस मौका का फायदा उठाते हुए 65 रन की अच्छी पारी भी खेली। मगर इसके बावजूद उनका भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। उन्होंने यह पारी विराट कोहली को गैरमौजूदगी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली थी और अब विराट वापसी कर चुके हैं। ऐसे में पडीक्कल को टीम (Team India ) से अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें : SL vs IND: लाइव मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज से भिड़े मोहम्मद सिराज, आंख दिखाने वाले कुसल मेंडिस को दिया मुंहतोड़ जवाब