Test Cricket: टीम इंडिया में चयन को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार सवाल उठ रहे है। माना जा रहा है कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से कुछ खिलाड़ियों को उनके समर्थन के चलते लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद बार- बार मौके दिए जा रहे है। फैंस का मानना है कि कुछ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में लगातार संघर्ष कर रहे है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हर सीनियर के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो लगातार टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप होने के बावजूद टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे है।
Test Cricket खेलने लायक नहीं है ये 3 खिलाड़ी

1. साई सुदर्शन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन का है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में डेब्यू करने वाले साईं सुदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। अब तक उन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 273 रन बनाए है।
इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले है। जबकि अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआती चार पारियों में वह दो बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके अलावा अपने डेब्यू मैच में भी वह शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बावजूद वह लगातार भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनते आ रहे है।
यह भी पढ़ें: ‘बौना भी तो है यह ब####…’ जसप्रीत बुमराह ने लाइव मैच में टेंबा बावुमा को दी गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO
2. प्रसिद्ध कृष्णा
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का है। टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में वह अब तक अपना कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में वह काफी महंगे साबित हुए थे। जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि, वापसी के बाद उन्होंने ओवल में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी प्रसिद्ध कुछ खास कमाल नहीं पाए थे।
3. हर्षित राणा
इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा इस फॉर्मेट में अपना कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए है। उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 2 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें 4 विकेट लिए है। इसके अलावा एशिया कप 2025 में वह बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगभग हर श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: KKR में न्यूजीलैंड के सुपरस्टार की धांसू एंट्री, IPL 2026 से पहले शाहरुख की टीम ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
