2. जैक कैलिस (Jacques Kallis)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) का नाम, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में शतक लगाने के मामले में दूसरी स्थान हासिल की हैं। बता दें कैलिस ने अपने करियर में 166 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनमें शानदार बल्लेबाजी कर 45 शतक लगाए. उनके नाम 58 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 45 शतक और 58 अर्धशतक की मदद से 13289 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51) के नाम हैं. कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 292 विकेट भी झटके हैं।