Test Cricket में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ये 10 बल्लेबाज, जिन्होंने अपनी पारी से मैदान पर मचाया था तहलका

8. ब्रायन लारा(BC Lara)

Test Cricket में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले
Test Cricket में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले

इस लिस्ट में आठवे नंबर पर है ब्रायन लारा का नाम, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया का प्रिंसकहा जाता है। ये और कोई नहीं ब्रायन चार्ल्स लाराही है। बता दें बाएं हाथ के इस क्लासिकल बल्लेबाज के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज है। जब भी लारा क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आते थे तो वह गेंदबाजों के लिए खौफ थे। बता दें लारा की खासियत आक्रामकता के साथ लंबी पारियां खेलने की थी। वह क्रीज पर टिके रहते। और गेंदबाजों को पीटते रहते।