8. ब्रायन लारा(BC Lara)

इस लिस्ट में आठवे नंबर पर है ब्रायन लारा का नाम, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया का प्रिंसकहा जाता है। ये और कोई नहीं ब्रायन चार्ल्स लाराही है। बता दें बाएं हाथ के इस क्लासिकल बल्लेबाज के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज है। जब भी लारा क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आते थे तो वह गेंदबाजों के लिए खौफ थे। बता दें लारा की खासियत आक्रामकता के साथ लंबी पारियां खेलने की थी। वह क्रीज पर टिके रहते। और गेंदबाजों को पीटते रहते।