9. महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले महेला जयवर्धने का टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में काफी दबदबा देखने को मिलता था। अपने टेस्ट करियर में 149 मैच खेलने वाले जयवर्धने ने 49.84 के औसत से कुल 11,814 रन बनाए हैं, जिसमें 7 दोहरे शतक भी दर्ज हैं। जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर में कुल 34 शतकीय और 50 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, जिसमें 374 रनों की पारी सर्वाधिक थी।