Newzealand: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे पल दर्ज हैं, जहां बड़ी टीमें भी दबाव में बिखर जाती हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी के सामने कीवी बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और पूरी टीम महज 26 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर दर्ज कर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
टेस्ट मैच में 26 रन पर ऑलआउट हुई Newzealand की टीम

दरअसल, न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड के बीच 25 से 28 मार्च 1955 के दौरान ऑकलैंड के ईडन पार्क में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। यह मुकाबला महज तीन दिनों में ही समाप्त हो गया, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में महज 26 रन पर ही सिमट गई।
इस शर्मनाक प्रदर्शन के दौरान न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ बर्ट सटफ्लिक ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 11 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। इस तरह न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सबसे कम स्कोर वाली टीम के रूप में दर्ज करा लिया।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI, अभिषेक, तिलक, ईशान, सूर्या (कप्तान)…..
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच की बात करें तो, न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की थी। पहली पारी में कीवी टीम 200 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से बर्ट सटफ्लिक ने 49 रन बनाए, जबकि जॉन रीड ने शानदार 73 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी साझेदारी नहीं कर सका।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए और 46 रनों की अहम बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से कप्तान लेन हटन ने 53 रनों की जिम्मेदार पारी खेली। वहीं पीटर मे ने 48 और कॉलिन काउड्रे ने 22 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी में एलेक्स मोइर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 रन देकर 5 विकेट झटके।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम इतिहास की सबसे शर्मनाक हालत में नजर आई और महज 26 रन पर ऑलआउट हो गई। 9 बल्लेबाज़ दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके। इस खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड ने यह टेस्ट एक पारी और 20 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: दीवानियत में इंसानियत भूले फैंस, विराट कोहली के साथ वडोदरा एयरपोर्ट पर किया बुरा बर्ताव
