जिस तरह से आईपीएल 2025 (IPL 2025) का हर मुकाबला हो रहा है, वैसे में हर दिन ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए समीकरण भी बदलते जा रहे हैं. इस वक्त देखा जाए तो गेंदबाजी में 10 करोड़ के खिलाड़ी ने 18 करोड़ वाले अर्शदीप को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने गेंदबाजी में एक नया इतिहास लिखा. अभी इस सीजन की शुरुआत हुए बस कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने 7 विकेट लेकर कहर मचा दिया है जिनके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी खौफ खा रहे हैं.
IPL 2025: इस 10 करोड़ी खिलाड़ी ने किया अर्शदीप को फेल
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाले नूर अहमद है जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. 20 साल के नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के बाद लगातार दूसरे मैच में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया.
अभी तक इस सीजन के आठ मैच खेले जा चुके हैं और अभी तक यह सीजन बल्लेबाजों के नाम रहा जिसमें एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते नजर आए लेकिन चेन्नई सुपर किंग का यह गेंदबाज सभी बल्लेबाजों पर हावी रहा जिसे नीलामी में टीम ने 10 करोड रुपए में खरीदा था, जिसका फायदा टीम को होता नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि यह चेन्नई सुपर किंग के लिए एक बहुत बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. इस खिलाड़ी के आगे अर्शदीप सिंह भी कहीं इर्द गर्द नजर नहीं आ रहे हैं.
7 विकेट लेकर मचाया गदर
नूर अहमद ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान 23 मार्च को खेले गए अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए और पर्पल कैप को अपने नाम किया. फिर आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में 36 रन देकर उन्होंने तीन अहम विकेट हासिल किए है जिन्होंने अभी तक सात महत्वपूर्ण विकेट ले लिए हैं. अभी तक देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में नूर अहमद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं जिनके सर पर पर्पल कैप सजी हुई है.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज में नंबर एक पर चेन्नई सुपर किंग के नूर अहमद के अलावा शार्दुल ठाकुर का नाम है जिन्होंने दो मैच में छह विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर आरसीबी के क्रुणाल पांड्या है, जिनके नाम एक मैच में तीन विकेट, चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई किशोर है. इसके अलावा पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विग्नेस पुथूर है इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-एक विकेट लिए.
Read Also: IPL 2025: जीत की ललक में बौखलाए 2 फ्रेंचाइजियों के मालिक, हार के बाद बदल डाले कप्तान