Cricketer: आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बंगलुरू के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के एक युवा बल्लेबाज (Cricketer) से जबरदस्त प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसी के साथ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….
ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो सीएसके के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Cricketer) है। 17 वर्षीय इस खिलाड़ी ने शनिवार को आरसीबी के खिलाफ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने 13 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। अब इस लिस्ट में सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले म्हात्रे का भी नाम शामिल हो गया है।
यह भी पढ़ें: 36 साल का बूढ़ा खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल, 2 साल बाद उठाएगा बल्ला
आरसीबी के गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास

आरसीबी के खिलाफ आयुष म्हात्रे (Cricketer) जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और शानदार पारी खेली। आपको बता दें, इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 94 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
महंगे साबित हुए भुवनेश्वर कुमार

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान चौथा ओवर आरसीबी के तेज गेंदबाज (Cricketer) भुवनेश्वर कुमार करने आए थे। इससे पहले उन्होंने एक ओवर किया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन ही दिए थे। चौथे ओवर की पहली गेंद पर आयुष म्हात्रे ने भुवनेश्वर कुमार के सिर के ऊपर से चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर भी आयुष ने भुवी के ऊपर से चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद भुवनेश्वर कुमार ने स्लोअर यार्कर डाली, जिस पर चेन्नई के इस बल्लेबाज ने मिडऑन की ओर चौका लगा दिया। लगातार तीन चौके जड़ने के बाद चौथी गेंद पर आयुष ने मिडऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद पर भी 17 साल के इस बल्लेबाज ने चौका जड़कर इस ओवर में कुल 26 रन बटोर लिए।
आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह सीएसके की टीम में शामिल किए गए आयुष म्हात्रे (Cricketer) ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों में 32 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने दूसरे मैच में उन्होंने 30 रनों की पारी खेली थी। हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ वह कुछ ज्यादा नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच गुजरात टाइटंस की बढ़ी मुश्किलें, बीच सीजन स्टार खिलाड़ी पर लगा ‘बैन’, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान