22 वर्षीय बल्लेबाज ने रणजी को बनाया टी20 लीग का मैदान, तूफानी स्ट्राइक रेट से कर रहा है गेंदबाजों की ठुकाई

Ranji Trophy: भारत में रणजी ट्रॉफी 2025-25 (Ranji Trophy) का सीजन धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स ने भी हिस्सा लिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी रणजी खेलने उतरे हैं। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए है। इस बीच एक युवा खिलाड़ी इस टूर्नामनेट में जमकर चमका है। उसने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की जमकर ठुकाई की है।

इस बल्लेबाज ने की गेंदबाजों की कुटाई

Suryansh Shedge
Suryansh Shedge

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो मुंबई के युवा खिलाड़ी श्रेयांस शेडगे है। आपको बता दें, श्रेयांस ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy) में  जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर कुटाई की हैं। उन्होंने 3 मैचों की 4 पारियों में 120.987 बैटिंग स्ट्राइक से 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 99 रन रहा है। जिसमें वे दो बार नॉट आउट रहे।

यह भी पढ़ें: 13 चौके – 4 छक्के, केएल राहुल ने फिर मचाया रणजी में कोहराम, शानदार शतक से दिलाई अपनी टीम को यादगार जीत

IPL 2025 में इस टीम से खेलते आएंगे नजर

Suryansh Shedge
Suryansh Shedge

रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy) में सूर्यांश के प्रदर्शन के बाद उनकी चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। आपको बता दें, शेडगे आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। वो आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। पंजाब ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान महज 30 लाख की रकम में खरीदा था। ऐसे में सुर्यांश टीम के लिए काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं।

आपको बता दें कि सूर्यांश ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलते हुए टीम को टाइटल जिताया और आईपीएल में भी वो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही खेल सकते हैं। क्योंकि अय्यर भी पंजाब की ही टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के करियर पर लगा फुल स्टॉप, अगले टी20 वर्ल्ड कप तक यह खूंखार खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान