6,6,6,4,4,4..... पिता बनते ही गरजने लगा इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, तूफानी अंदाज में कूट डाले 77 रन

CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मुकाबले में आज शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) की टीमें आमने- सामने हैं। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। इस दौरान उनके एक बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..

32 वर्षीय इस बल्लेबाज का आया तूफान

Kl Rahul
Kl Rahul

दरअसल हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs DC) के खिलाफ खेले गए इस मैच में केएल राहुल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने इस दौरान मात्र 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उनका बल्ला थमा नहीं और उन्होंने 51 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 77 रन कूट डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.98 का रहा। आपको बता दें, यह उनके IPL करियर का 38वां और CSK के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा। गौरतलब है कि हाल ही में राहुल पिता बने हैं। उनकी पत्नी आथिया सेट्टी ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने जा रहे हैं एमएस धोनी! बेटे को आखिरी बार खेलता हुए देखने स्टेडियम पहुंचे माता – पिता

कुछ ऐसा रहा आईपीएल करियर

Kl Rahul
Kl Rahul

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आरसीबी के लिए अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। आपको बता दें, 32 वर्षीय यह खिलाड़ी आईपीएल में अबतक पांच टीमों की ओर से खेल चुके है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स  का नाम शामिल है।

राहुल अब तक इस लीग में 134 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसकी 125 पारियों में 45.48 की औसत और 135.80 की स्ट्राइक रेट से 4,775 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134* रन का रहा है। उन्होंने विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 64 शिकार किए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL के बीच इन 2 खिलाड़ियों पर लगा बैन, इस हरकत पर BCCI ने लिया एक्शन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...