मौजूदा समय में भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पूरी दुनिया भर में चर्चा हो रही है जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच देखा जाए तो सिर्फ एक मैच खेलने वाले अनाड़ी को टीम का नया कोच बनाया गया है जो एशिया कप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. इस खिलाड़ी को अगले 2 साल तक इस भूमिका के लिए रखा गया है जहां मोंटी देसाई के कोचिंग कार्यकाल के समाप्त होने के बाद इस दिग्गज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
IPL: एक मैच खेलने वाला अनाड़ी बना टीम का कोच
हम यहां जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ है जिन्हें नेपाल क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया है और अगले 2 साल तक वह इस भूमिका को निभाते नजर आएंगे. आपको बता दें कि जून में नेपाल की टीम नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ ट्राई सीरीज खेलने वाली है जो स्कॉटलैंड में आयोजित होगी.
इस सीरीज के साथ ही स्टुअर्ट अपने कोचिंग करियर के नए अभियान की शुरुआत करेंगे, जिनके सामने अपनी टीम नेपाल को इस सीरीज में जीत दिलाने की चुनौती होगी. दरअसल विश्व कप लीग 2 के तहत यह ट्राई सीरीज खेली जानी है.
एशिया कप में संभालेंगे जिम्मेदारी
मौजूदा समय में नेपाल की टीम वर्ल्ड कप लीग 2 के पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है जहां स्टुअर्ट के अनुभव और रणनीतिक क्षमता से नेपाल टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी की नियुक्ति से नेपाल क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो सकती है जहां खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होने वाला है. ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर हर किसी की नजर रहने वाली है. स्टुअर्ट लाँ के शानदर अनुभव और नेपाल की युवा टीम के साथ अगले 2 साल टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं, जिनका लक्ष्य नेपाल की टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकास करना है.
ऐसे रहे क्रिकेट के आंकड़े
स्टुअर्ट लॉ 2024 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में उस टीम की कोचिंग करते नजर आए थे जहां उनकी टीम ने पाकिस्तान को हराने का काम किया था. इसके अलावा स्टुअर्ट की कोचिंग में नेपाल टीम ने बांग्लादेश को भी टी-20 सीरीज में पटखनी दी थी. हालांकि अक्टूबर 2024 में वे यूएसए टीम के कोचिंग पद से हट गए थे. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 54 वनडे और एक टेस्ट मैच खेलते हुए वनडे में 1237 रन और एक टेस्ट में 54 रन बनाने का काम किया है.
Read Also: IPL 2025: जीत की ललक में बौखलाए 2 फ्रेंचाइजियों के मालिक, हार के बाद बदल डाले कप्तान