VIDEO: लाइव Ind vs aus मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम बेईमानी पर उतरी, अंपायर ने भी जब कुछ नहीं कहा तो गुस्से से गरजे रोहित शर्मा, वीडियो वायरल ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs aus) के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच का चौथा दिन आज भारत के नाम रहा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर के आठवें दोहरे शतक से चूक गए और 186 के स्कोर पर आउट हो गए। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला,बल्कि कंगारुओं के खिलाफ अपनी टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 के जवाब में 571 रन बनाकर 91 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली। इसके जवाब में कंगारुओं ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन का (Ind vs aus) खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाये तीन रन बना लिए।
कोहली ने किया टीम इंडिया का बेड़ापार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम (Ind vs aus) टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति अगर बेहतर नजर आ रही है तो इसका बहुत सारा श्रेय विराट कोहली को जाता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के इससे पहले सीरीज के पहले तीन (Ind vs aus) टेस्ट में महज 111 रन बने थे।
भारत के लिए करो या मरो इस (Ind vs aus) मुकाबले में विराट कोहली ने कंगारुओं की चुनौती को स्वीकार कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले धैर्य और संयम के साथ क्रीज पर टिकने की कोशिश की, इसके बाद अंतिम सत्र में अपना गियर बदलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपने करियर के आठवें दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 364 गेंदों का सामना कर 186 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की “कूटनीति”
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे चौथे (Ind vs aus) टेस्ट में जहां कंगारुओं ने पहले खेलकर 480 रन बनाए थे,वहीं टीम इंडिया ने भी पलटवार करते हुए 571 रन बनाकर मैच में 91 रनों की महत्वपूर्ण लीड ले ली। कंगारू टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो दिन के छह ओवर शेष थे। इसलिए उन्होंने अपने रेगुलर ओपनर ट्रेविस हेड के साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुह्नमैन को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा।
इन दोनों बल्लेबाज की रणनीति साफ थी कि विकेट नहीं गंवाना है और समय बर्बाद करना है। ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुह्नमैन जानबूझकर समय बर्बाद किया और दोनों बार-बार (Ind vs aus) मैच के बीच में गुफ्तगू कर रहे थे। इतना ही नहीं, मैथ्यू कुह्नमैन जितनी बार बैटिंग करने क्रीज पर आते उतनी बार ग्लव उतार रहे थे जिससे वक्त बर्बाद हुआ और एक ओवर का खेल कम हुआ। इसीलिए रोहित शर्मा पारी के दौरान कहते भी आए कि ये लोग टाइम पास कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो:
Rohitman : Time Pass mat krne do inko pic.twitter.com/dOG5zf5LfF
— javed ansari (@javedan00643948) March 12, 2023