Jasprit Bumrah: चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192/7 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान पंजाब की पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाज को भौंचक्का कर करते नजर आ रहे हैं।
Jasprit Bumrah ने फिर दिखाया जादू
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में जेराल्ड कोएट्ज़ी ने प्रभसिमरन सिंह को आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पारी के दूसरे ओवर में रिले रोसौ और कप्तान सैम करन को चलता कर मेजबानों को बैक फुट पर धकेल दिया। बुमराह ने सैम करन को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि रिले रोसौ को पानी सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एमएस धोनी की होगी सरप्राइज एंट्री! खुद रोहित शर्मा ने किया ऐलान
बुमराह की यॉर्कर देख भौंचक्का हुआ बल्लेबाज
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सटीक यॉर्कर का वीडियो खुद इंडियन प्रीमियर लीग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुमराह ने पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद बल्ले की जड़ पर फेंकी, जिसे रिले रोसौ (Rilee Rossouw) बिलकुल भी नहीं समझ पाए। उन्होंने इस गेंद पर लेग साइड पर खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले से नीचे से होती हुई स्टंप्स से टकरा गई। रोसौ को केवल 1 (3) रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस वाकिए का वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।
https://twitter.com/i/status/1780995040988352841
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Jasprit Bumrah
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने 6 मैचों में लगभग 6 की इकॉनमी से रन खर्च क्रेट हुए 10 विकेट झटके थे और वे पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर थे। मगर पंजाब के खिलाफ मैच में बुमराह 3 ओवर में 3 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसका मतलब है कि अब पर्पल कैप उनके सिर पर सज चुकी है। इतना ही नहीं अभी पारी में उनका एक ओवर शेष है। ऐसे में यह आंकड़े अभी भी बदल सकते हैं।