RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) ने दमदार खेल दिखाया है और रजत पाटीदार की कप्तानी में माना जा रहा है कि यह टीम ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदार है जिसने 10 में से सात मुकाबले में जीत हासिल की है लेकिन इसके बावजूद भी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जिसके साथ लगातार नाइंसाफी हो रही है.
बड़ी उम्मीद के साथ इस खिलाड़ी को शामिल तो किया गया लेकिन अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि आरसीबी ने अपने आधे से ज्यादा मुकाबला खेल लिए हैं.
RCB: 167 गेंद में 585 रन बनाने वाले बल्लेबाज को नहीं मिल रहा मौका
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा हैं जिन्हें इस सीजन टीम ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ शामिल किया लेकिन अभी तक आरसीबी (RCB) के किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिला. इससे पहले इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था लेकिन अभी भी इस खिलाड़ी के लिए अपने आईपीएल डेब्यू का इंतजार खत्म नहीं हुआ है.
आपको बता दे की स्वास्तिक चिकारा ने दिसंबर 2019 में माही क्रिकेट अकादमी की ओर से खेलते हुए 167 गेंद में 585 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. अपने इस पारी के दौरान उन्होंने 55 चौके और 52 छक्के भी लगाए. दरअसल यह कारनामा उन्होंने गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकादमी के खिलाफ खेलते हुए किया.
अपनी थू- थू खुद करवा रही आरसीबी
स्वास्तिक चिकारा के अंदर अपनी टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने की काबिलियत साफ तौर पर नजर आती है. इसके बावजूद भी किसी मैच की प्लेइंग इलेवन में इन्हें शामिल न करना काफी हैरानी भरा फैसला है. अभी तक इस खिलाड़ी को केवल आरसीबी (RCB) में पानी पिलाते हुए देखा जा रहा है, जिनका टैलेंट इस सीजन पुरी तरह बर्बाद होता ही दिख रहा है. मात्र 14 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना लिया था और आज उनकी कई ऐसी ऐतिहासिक पारी दर्ज है जो उनकी क्षमता को साफ तौर पर दर्शाती है.
इस सीजन टीम का रहा दमदार प्रदर्शन
इस वक्त देखा जाए तो आरसीबी (RCB) की टीम 10 में से 7 मुकाबला जीत कर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है जो प्लेऑफ के लिए अब क्वालीफाई करती नजर आ रही है, लेकिन आरसीबी के फैंस को अभी भी इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि कब स्वास्तिक चिकारा को टीम में खेलने का मौका मिलेगा. अभी तक देखा जाए तो आरसीबी जिस तरह अपनी विनिंग कंबिनेशन के साथ उतर रही है, इस खिलाड़ी के लिए मौका मिलना मुश्किल है फिर भी इस खिलाड़ी ने उम्मीद नहीं छोड़ी है.