Banned: एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच एक टीम को बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक्शन लेते हुए एक युवा गेंदबाज को गेंदबाजी करने से बैन (Banned) कर दिया है। आपको बता दें, 19 साल की इस युवा खिलाड़ी का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया, जिसके चलते उन पर तुरंत प्रभाव से यह कार्रवाई की गई। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
बोर्ड ने इस युवा गेंदबाज पर लगाया बैन

दरअसल हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे है, वो जिम्बाम्बे क्रिकेट टीम की उभरती हुई ऑलराउंडर केलीस न्दलोवु (Kelis Ndhlovu) है। आपको बता दें, 26 जुलाई 2025 को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में मैच अधिकारियों ने केलीस न्दलोवु के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए थे।
इसके बाद आईसीसी की गाइडलाइन के तहत उन्हें बायोमैकेनिकल टेस्ट से गुजरना पड़ा। यह परीक्षण दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ और रिपोर्ट में उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिया गया। इस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने 27 अगस्त को उनकी गेंदबाजी पर रोक (Banned) लगा दी है।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर भी जबरन नहीं दिलवा सकेंगे मोहम्मद शमी से संन्यास, बताया कब तक खेलेंगे क्रिकेट
बल्लेबाजी कर पाएंगी जारी
हालांकि आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि न्दलोवु केवल गेंदबाजी से निलंबित (Banned) की गई हैं। वह बल्लेबाजी कर सकती हैं और टीम का हिस्सा बनी रह सकती हैं। अगर वह अपना एक्शन सुधारकर दोबारा टेस्ट में पास हो जाती हैं तो उन्हें गेंदबाजी करने की अनुमति फिर से मिल जाएगी।
करियर पर छाए संकट के बादल
केलीस न्दलोवु जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट में एक उभरता हुआ सितारा मानी जाती हैं। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अब तक 13 वनडे मैचों में 19 विकेट और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 44 विकेट हासिल किए हैं। उनकी गेंदबाजी की धार ने टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई है। ऐसे में इस बैन (Banned) से उनके करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। अगर वह जल्दी एक्शन सुधारकर वापसी नहीं करतीं तो उनका करियर समाप्त हो सकता है।
एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले इस प्रतिबंध ने जिम्बाब्वे टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। न्दलोवु टीम की मुख्य गेंदबाज मानी जाती हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट को नए विकल्प तलाशने होंगे, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के मशहूर विलेन की बेटी थी अमाल मलिक की क्रश, BB19 में खुद किया खुलासा