The-Board-Announced-A-15-Member-Team-For-The-England-Tour-5-Superstars-Of-Rcb-Got-A-Place-In-The-Squad

England Tour: भारतीय टीम को इसी साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू हो जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। इसी बीच टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, इस टीम में आरसीबी की ओर से खेल रहे कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर कैसी  है टीम की 15 सदस्यीय स्क्वाड…..

इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

England Tour
England Tour

दरअसल, हम जिस टीम की बात कर रहे हैं, वो टीम इंडिया नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम है। आपको बता दें, इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड (England Tour) में खेला जाना है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फाइनल 11 से 15 जून के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स  क्रिकेट मैदान में खेला जाना है। इस मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम आमने- सामने होंगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड में अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अंग्रेजों को रौंदने के लिए तैयार है 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड, देखिए कप्तान शुभमन गिल समेत सभी खिलाड़ियों के नाम

खिताब को बरकरार रखने के लिए उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी है। उन्होंने पिछली बार इसके फाइनल ने भारत को शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया था। अब कंगारू टीम एक बार फिर इस खिताब को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले बार पहुंची है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि खिताबी मुकाबले में आखिर किसकी जीत होती है।

पैट कमिंस होंगे कप्तान

इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों होगी। वही कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी हुई है। आपको बता दें, स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पिछेल साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। अब लंबे समय बाद उनकी टीम में वापसी हो गई है। वही स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। हेजलवुड अभी पूरे तरीके से फिट नहीं है। और वो इस मैच को खेल पाएंगे या नहीं इसका अभी सस्पेंस बरकरार है।

England Tour के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मैट क्यूनेमन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, बो वेबस्टर. ट्रेवल रिजर्व: ब्रेंडन डॉग्गेट।

यह भी पढ़ें: 33 साल के खिलाड़ी की टीम इंडिया में ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री, 8 साल के बाद खेलेगा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट