The-Board-Announced-The-15-Member-Team-For-The-Odi-Series-Dc-Player-Became-The-Captain

ODI Series: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई है, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को दो-दो से ड्रॉ कर दिया है। अब इस रोमांचक सीरीज के बाद टीम की नजर व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी पकड़ मजबूत करने पर है।

इसी कड़ी में बोर्ड ने आगामी वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि टीम की कप्तानी दिल्ली कैपिटल के एक खिलाड़ी के हाथों सौंपी गई है।

ODI Series के लिए बोर्ड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम

Odi Series
Odi Series

दरअसल वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज़ शाई होप को सौंपी गई है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पदार्पण किया था।

यह भी पढ़ें: बोर्ड ने जारी की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, एशिया कप से पहले खिलाड़ियों की हुई बंपर प्रमोशन-डिमोशन

कब और कहां खेली जाएगी ये सीरीज

आपको बता दें, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आयोजन 8, 10 और 12 अगस्त 2025 को त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में किया जाएगा। टीम चयन में संतुलन और अनुभव का खास ख्याल रखा गया है, ताकि वेस्ट इंडीज़ 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी को मजबूती दे सके।

फ्रेंचाइज़ी से इंटरनेशनल जिम्मेदारी तक का सफर

शाई होप ने मार्च 2024 में आईपीएल के सीज़न 17 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार 33 रनों की पारी खेली, जिसमें 25 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उनके शांत स्वभाव और रणनीतिक समझ को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी और अंतरराष्ट्रीय स्तर दोनों पर उन्हें नेतृत्व की भूमिका के लिए उपयुक्त माना गया है।

ODI Series के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट का युग खत्म? 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हुई टीम इंडिया की नई 15 की लिस्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...