Team India : टीम इंडिया (Team India) में कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी है जो अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते है। साथ ही ऐसे कई खिलाड़ी भी होते है जो कुछ अच्छा प्रदर्शन करते ही टीम से बाहर चले जाते है। ऐसा ही एक खिलाड़ी भी है जो अपने प्रदर्शन से सभी ध्यान आकर्षित तो कर गया लेकिन अब कहा है किसी को नहीं पता है। उस खिलाड़ी ने अपनी रफ्तार और बेहतरीन गेंदबाजी से विरोधी टीम के खिलाड़ियों को काफी परेशान भी किया था।
लंबे समय से Team India से बाहर रफ्तार किंग
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के युवा गेंदबाज और रफ्तार के सौदागर मयंक यादव की, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन काफी समय से वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे है। जिससे सभी के मन में ये प्रश्न जरुर उठ रहा है कि आखिर मयंक कहा है? उन्हें टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही है? भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है।
इस वजह से नहीं मिल रहा मौका
हालांकि इससे पहले ही भारतीय टीम (Team India) को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। दरअसल, भारतीय स्पीड स्टार मयंक यादव चोट के चलते इंग्लैंड सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं। भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव फिर से चोटिल हो गए हैं। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले मयंक लगातार चोटिल हो रहे हैं। एक बार फिर उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में है।
मयंक की फिटनेस पर उठ रहे सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग ने मयंक की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं और अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए खेल रहे हैं और खुद को लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट के लिए तैयार नहीं कर रहे हैं। 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच के लिए दिल्ली टीम के संभावितों में भी उनका नाम नहीं है। टीम इंडिया (Team India) के युवा गेंदबाज पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरु सेंटर में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।
गत वर्ष के बाद से नहीं खेला एक भी मैच
मयंक ने पिछले साल अपना आखिरी मैच खेला था। जो सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच था। चोट के कारण मयंक यादव घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए नहीं खेल पाए थे। उन्होंने डेब्यू किया था तब उनकी धारधार गेंद से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने डेब्यू मैच में ही चार विकेट्स लिए थे।
यह भी पढ़ें : इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने वाले हैं रवींद्र जडेजा, सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया दर्द