The Boyfriend Of This World-Class Female Player Passed Away After The End Of Vpl 2024.

WPL 2024 : हाल ही में बीसीसीआई द्वारा आयोजित विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का समापन हो गया है,स्मृति मंधाना कि अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विमेंस प्रीमियर लीग में फैंस ने महिलाओं के खेल को खूब प्रोत्साहित किया और दर्शकों ने WPL 2024 के पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके खेल को खूब एन्जॉय किया। इस बीच विश्व के प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है,बॉयफ्रेंड के अचानक हुए निधन के कारण महिला खिलाड़ी पूरी तरह से टूट गई है।

WPL 2024 के बाद स्टार खिलाड़ी के बॉयफ्रेंड का हुआ निधन

Aryna Sabalenka
Aryna Sabalenka

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला गया,उसके अगले दिन जहां क्रिकेट फैंस एक तरफ आरसीबी के जीतने की खुशी मन रहे थे। वहीं टेनिस की दुनियाँ की सुपरस्टार बेलारूस की महिला खिलाड़ी अरीना सबालेन्का (Aryna Sabalenka) पर दुखों का पहाड़ टूट गया। टेनिस स्टार के बॉयफ्रेंड कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव ने मियामी में छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। बेलारूस की टेनिस स्टार बॉयफ्रेंड के निधन पर बहुत दुखी है और उन्होंने फैंस के समक्ष अपना दुख जाहीर करते हुए फैंस से कहा की,

“कॉन्स्टेंटिन की मृत्यु एक अकल्पनीय त्रासदी है, और जब हम अब साथ नहीं हैं तो मैं बहुत दुखी हूं। कृपया इस कठिन समय के दौरान मेरी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।”

यह भी पढ़ें ; IPL 2024 में ये महान रिकार्ड अपने नाम कर सकते है रोहित शर्मा, धोनी-विराट भी नहीं कर पाए है ये कारनामा

लंबे समय से रिलेशनशीप में थी स्टार खिलाड़ी

Aryna Sabalenka
Aryna Sabalenka

बेलारूस की टेनिस स्टार खिलाड़ी अरीना सबालेन्का (Aryna Sabalenka) अपने कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव के निधन से बहुत दुखी है। कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव आइस हॉकी प्लेयर थे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरीना और कोल्टसोव दोनों 3 साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में थे। टेनिस स्टार अरीना सबलेन्का मौजूदा समय में दुनियाँ की नंबर 2 महिला खिलाड़ी है,उन्होंने पिछले साल पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) जीता और इस साल अपना टाइटल बचाने में सफल रही। साल 2013 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब किसी महिला टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में विमेंस सिंगल में अपना खिताब बचाया है।

यह भी पढ़ें : ‘8 – 9 ट्रॉफी तो चली जाती…’ जहीर ने बताया क्या होता अगर रोहित शर्मा और एमएस धोनी एक टीम में होते

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...