The Captain Of The Team Changed After The Border-Gaskar Series, 35-Year-Old Cricketer Took Command

Cricketer: हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 समाप्त हुई है। इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 1-3 से करारी शिकस्त देकर 2014-15 के बाद फिर से सीरीज पर कब्जा कर लिया। आपको बता दें, लगातार एक दशक से सीरीज गंवाने के बाद कंगारू टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का खिताब दोबारा अपने नाम कर लिया। बीजीटी सीरीज के खत्म होने के बाद ही टीम ने अपना कप्तान बदल दिया है। मैनेजमेंट ने इस 35 वर्षीय बल्लेबाज (Cricketer) को टीम की कमान सौंपी है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बदला टीम का कप्तान

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस (Cricketer) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है। कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने बीते कुछ सालों में कई अहम मुकाबलों में जीत हासिल की है। चाहे वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब हो या फिर घर में एक दशक बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में धूल चटाना हो। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (BGT 2024-25) ने हर बार बाजी मारी है। लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे कमिंस को आगामी श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 367 मैच में कूट चुका है 13,000 से ज्यादा रन

बतौर कप्तान इस खिलाड़ी की वापसी

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

35 वर्षीय मध्यम क्रम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Cricketer)श्रीलंका दौरे में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। आपको बता दें, स्मिथ की लंबे समय बाद बतौर कप्तान टीम में वापसी हो रही है। इससे पहले भी वह टीम की कमान संभाल चुके है। वह 2023 में भारत दौरे के दौरान टीम के अंतरिम कप्तान नियुक्त किए गए थे। लेकिन इस बार वह श्रीलंका के खिलाफ फुल टाइम कप्तान के रूप में इस दौरे में शामिल होंगे।

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, टॉड मर्फी, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेब्स्टर, कूपर कोनोली

यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल पर टूटा दुखों का पहाड़, भगवान न करें किसी के साथ हो ऐसा