Cricketer: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। अब इस सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है। इस बीच एक टीम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आपको बता दें, बीच सीरीज में ही टीम का कप्तान बदल दिया गया है। और 32 साल के इस खिलाड़ी (Cricketer) को टीम की कमान सौंप दी गई है।
इस खिलाड़ी को मिली टीम की जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। जिसमें टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच भी खेला। वहीं अब न्यूजीलैंड को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान मिला है। आपको बता दें, कीवी टीम के स्पिन गेंदबाज (Cricketer) मिचेल सेंटनर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: BGT के साथ खत्म हो जाएगी 4 दिग्गज खिलाड़ियों का करियर, धक्के मारकर भारतीय टीम से किए जाएंगे बाहर
इस खिलाड़ी की जगह मिली जिम्मेदारी
आपको बता दें, मिचेल सैंटनर को न्यूजीलैंड की व्हाइट-बॉल टीम की कमान सौंपी गई है। उन्होंने केन विलियमसन की जगह ली है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। सैंटनर (Cricketer) पहले ही टी20 और चार वनडे में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं। फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद उनकी पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर के अंत से होगी। टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी सैंटनर की कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगी।
कप्तान बनने पर कही ये बात
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर (Cricketer) ने कप्तान बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि, ‘यह निश्चित रूप से एक बहुत बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात है। जब आप छोटे होते हैं तो सपना हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का होता है, लेकिन दो प्रारूपों में आधिकारिक तौर पर अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर मिलना खास है। यह एक नई चुनौती है और मैं हमारे सामने मौजूद सफेद गेंद वाले क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में उतरने के लिए उत्साहित हूं।’
यह भी पढ़ें: साल खत्म होने से पहले श्रेयस अय्यर की हुई बल्ले-बल्ले, IPL 2025 से पहले टीम के बने कप्तान