The Captain Of This Team Is Out With Injury Before The Important Test Series Of The Wtc 2023-25 ​​Cycle.

WTC 2023-25  : मौजूदा समय क्रिकेट फैंस इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड का पूरा लुत्फ ले रहे है, हर रोज एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे है। अगर बात करें भारतीय टीम के अगले मुकाबले की तो टीम इंडिया की सीरीज बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट फॉर्मेट में खेली जानी है। पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीम इसी महीने के अंत से टेस्ट शृंखला की शुरुआत करेंगी। इस दौरान एक टीम के कप्तान को टेस्ट शृंखला शुरू होंए के ठीक पहले चोटिल होने की खबर आ रही है।

टेस्ट शृंखला से पहले चोटिल हुआ टीम का कप्तान

Wtc 2023-25 
Wtc 2023-25

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) अपनी अगली टेस्ट शृंखला की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। इससे पहले 21 अगस्त से ही इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है, इस सीरीज के शुरू होने के ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को चोट लग गई, जिसके चलते वह अगले दो महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते है।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के अंतर्गत खेली जाने वाली श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण शृंखला से ठीक पहले इनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को द हंड्रेड के दौरान चोट लगी है, यह उम्मीद की जा रही है की वह अक्टूबर में खेले जाने वाले पाकिस्तान दौरे से ठीक पहले फिट हो सकते है।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: टेस्ट खेलने के लिए इन 3 बल्लेबाजों ने घरेलू क्रिकेट खेलने का किया फैसला, लंबे समय से अजीत अगरकर नहीं दे रहे मौका

यह खिलाड़ी करेगा टीम की अगुवाई

Wtc 2023-25 
Wtc 2023-25

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के चक्र में इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच खेली जाने वाली महत्वपूर्ण सीरीज से ठीक पहले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोटिल हो गए है। श्रीलंका के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप (Ollie Pope) को टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। दोनों ही टीमों के लिए यह शृंखला बहुत महत्वपूर्ण है।

अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के स्टैंडिंग पर नजर डालें तो टीम इंडिया मौजूदा समय में 68.51 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि 62.5 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर काबिज है। अगर श्रीलंका और इंग्लैंड की बात करें तो 50 प्रतिशत अंकों के साथ श्रीलंका चौथे स्थान पर है, जबकि 36.54 प्रतिशत अंकों के साथ इंग्लैंड छठे स्थान पर है। इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों टीमों की कोशिश आगामी शृंखला में अच्छा प्रदर्शन करते हुए, अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।

यह भी पढ़ें : बिग बॉस 18 में सलमान खान की बोलती बंद करने आ रही हैं एक्स गर्लफ्रेंड, एक्टर पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...