The Career Of The Most Talented Player Is Getting Ruined Because Of Rohit Sharma

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलने के बाद भी जब किसी को मौका न मिले, तो सवाल उठना लाज़मी है। एक ऐसा ही बल्लेबाज़ है, जिसने तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा, फिर भी टीम से बाहर है।

वजह- टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टॉप ऑर्डर में जबरदस्त दबदबा। सालों से इस खिलाड़ी का करियर इंतज़ार की आग में झुलस रहा है।

घरेलू क्रिकेट में धमाका

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कारण जिस खिलाड़ी को नुकसान हुआ वो कोई और नहीं बल्कि करुण नायर (Karun Nair) हैं। नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार फॉर्म दिखाई। 8 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा।

करूण ने 112, 44, 163*, 111*, 112, 122*, 88* और 27 रन* के स्कोर किये। इतने लाजवाब आंकड़े किसी भी खिलाड़ी को इंटरनेशनल टीम में शामिल करने के लिए काफी होते हैं, लेकिन नायर को फिर भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला, वजह थे रोहित शर्मा (Rohit Sharma)।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,4,4,4,4…, ऋषभ पंत के बल्ले से हिली CSK, पीली जर्सी देखते ही मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी सी गेंदों में कूटे 79 रन

आईपीएल में भी दिखाया दम

करूण ने आईपीएल 2025 में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 89 रन कूट दिए, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस पारी ने एक बार फिर बता दिया कि वो अब भी बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं।

Rohit Sharma का टॉप ऑर्डर में दबदबा

असल में, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कई सालों से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर बेहद सफल रहे हैं। उनकी शानदार कप्तानी और बतौर ओपनर धाकड़ बल्लेबाज़ी के चलते टीम इंडिया की टॉप-3 में कोई भी दूसरी जगह बनाना बेहद मुश्किल रहा।

यही वजह रही कि करुण नायर जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिल पाया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ओपनिंग स्लॉट फिक्स होने से नायर को लगातार नजरअंदाज किया गया।

याद दिला दें कि करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नाबाद तिहरा शतक (303)* ठोका था। वे वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने थे। इसके बावजूद उन्हें गिनती के कुछ ही मौके मिले।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, सूर्या कप्तान, प्रियांश आर्य, आशुतोष शर्मा….