BGT 2024/25: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद भारत और 5 मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दोनों देशों के बीच 22 नवंबर से टेस्ट श्रृंखला शुरू होगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस बार टीम इंडिया में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं।
मगर इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। अगर वे यहां अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं होते हैं, तो यह उनकी अंतिम श्रृंखला साबित हो सकती है।
इन खिलाड़ियों पर मंडरा रहा है खतरा
1. विराट कोहली:
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दो मैचों में बेहद ख़राब बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से कीवियों के पहले टेस्ट में अर्धशतक निकला था। मगर वो प्रभावशाली साबित नहीं हुआ। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे (BGT 2024/25) पर भी कोहली का बल्ला खामोश रहता है, तो खुद ही सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लाखों के बैग पर ट्रोल हुई जया किशोरी रचाने जा रही हैं शादी! खुद बताया कब और किसके साथ लेंगी 7 फेरे
2. केएल राहुल:
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल भी पिछले लम्बे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा। यही वजह है कि कीवियों के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी गई। हालांकि चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और ऑस्ट्रेलिया दौरे (BGT 2024/25) के लिए टीम में जगह दी है। लेकिन अगर यहां राहुल फ्लॉप होते हैं, तो उनका करियर खतरे में आ जाएगा।
3. आर अश्विन:
रविचंद्रन अश्विन को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वे गेंद और बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं। मगर पिछले कुछ मुकाबले से अश्विन निराशाजनक प्रदर्शन दिखा रहे हैं। साथ ही उनकी उम्र भी 38 वर्ष के भी हो चुके हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे (BGT 2024/25) पर वे कुछ कमाल नहीं कर पाते हैं, तो उनका करियर खत्म हो सकता है।
यह भी पढ़ें: मैच से पहले 1KG मटन खाकर धड़ा-धड़ विकेट चटकाता है टीम इंडिया का ये गेंदबाद, बिना मांस खाए नहीं उठा पाता गेंद