IND vs BAN : मौजूदा समय में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के विरुद्ध टी20 सीरीज खेल रही है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही इस शृंखला के पहले दो मैचों में एकतरफा जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम ने शृंखला अपने नाम कर ली है। इस बीच यह संभावना व्यक्त की जा रही है की आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज 12 अक्टूबर को खेले जाने वाले तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल हो सकते है।
IND vs BAN : इस युवा खिलाड़ी का होगा डेब्यू
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही शृंखला के तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को प्लेइंग इलेवन में मौका देकर उनका डेब्यू कराया जा सकता है। प्रशंसकों का यह मानना है की टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम देकर प्लेइंग इलेवन में हर्षित को मौका दिया जा सकता है। युवा गेंदबाज इससे पहले जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज और श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई 3 ओडीआई मैचों की सीरीज में भी टीम के स्क्वाड में चयनित थे लेकिन भारतीय दल में उन्हे मौका नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav के रिटायरमेंट के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया इंडिया का टी20 कप्तान? रेस में ये 3 नाम आगे
IPL 2024 में दिखाया था अपना जौहर
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। टीम को चैंपियन बनाने में हर्षित का महत्वपूर्ण योगदान रहा था, उन्होंने पहले मैच से ही अपने लाजवाब गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया था।
अगर हम इनके शानदार प्रदर्शन की बात करें तो धाकड़ खिलाड़ी ने 21 मैचों की 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट लेने में सफलता पाई थी। इस दौरान 24 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों में आए धाकड़ खिलाड़ी हर्षित राणा अब 12 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए टी20आई में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है।