The Dreaded Player Took Retirement From Odi Before Champions Trophy

Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर चुकी हैं। करीब आठ सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए क्रिकेट फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।

लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही फैंस को तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट से पहले एक खूंखार खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। 

इस खूंखार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Marcus Stoinis
Marcus Stoinis

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, मार्कस स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया था, इसके बावजूद उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल हुआ भारत का विकेटकीपर, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

संन्यास लेते हुए कही ये बात

Marcus Stoinis
Marcus Stoinis

मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास (Retirement) का ऐलान करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मैं हरे और सुनहरे रंग की जर्सी में मैदान पर बिताए हर एक पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का टॉप लेवल पर प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।

यह एक आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है.’

मार्कस स्टोइनिस क्रिकेट करियर

Marcus Stoinis
Marcus Stoinis

खबरों की माने तो 35 वर्षीय स्टोइनिस ने अब टी20 क्रिकेट पर फोकस करने का फैसला किया है। हालांकि इस ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेले हैं। स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैचों में 26.7 की औसत से 1495 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 146 रन रहा।

वनडे में उनके के नाम 48 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट रहा है। स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.92 की औसत से 1245 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 34 साल के भारतीय गेंदबाज ने किया संन्यास का फैसला, रोहित-अगरकर को ठहराया दोषी!