The Entire Team Got Defeated In Front Of 3 Muslims.
Team India

Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई हुई है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारुओं को 295 रन से करारी शिकस्त दी। मगर इसके इतर भारत में डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (SMT) भी खेली जा रही है, जहां आए दिन कोई बड़ा कारण देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्रुप C में भी दिलचस्प मैच हुआ।

3 मुसलमानों के सामने पस्त हुई टीम

Jammu Kashmir Team
Jammu Kashmir Team

जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अरुणाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। पूरी टीम (Team) 9.1 ओवर में महज 32 रन बनाकर सिमट गई। यह भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे टोटल में से एक है।

अरुणाचल की इस दुर्गति में जम्मू – कश्मीर के 3 मुस्लिम खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा। आबिद मुस्ताक ने 4, आकिब नबी ने 3 और रसिख सलाम ने 1 अरुणाचली बल्लेबाजी को पवेलियन वापस भेजा। शेष 2 सफलताएं युद्धवीर सिंह को प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें: अभिषेक की हरकत से परेशान होकर ऐश्वर्या राय ने उठाया बड़ा कदम, देखकर बच्चन फैमिली की छाती पर लोटा सांप

कोई नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा

Arunachal Pradesh
Arunachal Pradesh

जम्मू – कश्मीर की शानदार गेंदबाजी के चलते अरुणाचल की टीम एक – एक रन के लिए मोहताज हो गई। उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। अरुणाचल के लिए नबाम हाचांग, नाबाम टेम्पोल और अभिषेक पुजारी ने सबसे अधिक 5 – 5 रन बनाए। इसके जवाब में जे&के की टीम (Team) ने 33 रन के मामूली से लक्ष्य को 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाएं हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: डे – नाईट टेस्ट के लिए भारत ने तैयार की खास रणनीति, रातों रात खूंखार तेज गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एं.

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...