Virat Kohli: क्रिकेट जगह में पिछले कुछ दिनों से सन्यांस का दौर का चल रहा है। टीम इंडिया हो अन्य अन्य देश कुछ ही दिनों के भीतर कई बड़े खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। अब इसी क्रम में विराट कोहली का सपना तोड़ने वाले एक धाकड़ तेज गेंदबाज ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये गेंदबाज और इसने विराट कोहली (Virat Kohli) का कौन सा सपना तोड़ा था।
इस गेंदबाज ने लिया रिटायरमेंट
31 साल के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर दी है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को इस खबर की जानकारी दी। सरन ने अपने स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत बतौर मुक्केबाज की थी, लेकिन फिर उन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला लिया। साल 2016 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। मगर उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए गए और अब आखिर में उन्होंने सन्यांस की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें : ये दिग्गज लेगा BCCI में जय शाह की जगह, विराट कोहली से है पुराना नाता, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहद काम अनुभव होने के बावजूद 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बरिंदर सरन को भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया। सरन ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर सभी को प्रभावित भी किया। कुल मिलाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 6 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 5.34 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 7 विकेट लिए।
वहीं, सरन ने 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ अपना टी20 डेब्यू भी किया। यहाँ भी उन्होंने 10 विकेट लेकर 4 विकेट झटककर सभी को दिल जीत लिया। हालांकि, इसके बाद उन्हे भारत के लिए केवल एक और टी20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए।
Virat Kohli का तोड़ा सपना
साल 2016 मे विराट कोहली (Virat Kohli) अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अकेले के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को फाइनल तक पहुंचा दिया। साथ ही उनके पास एक आईपीएल सीजन मे 1000 रन पूरा करने वाला पहला बल्लेबाज बनने का भी मौका था। । मगर बरिंदर सरन ने कोहली से यह मौका छिन लिया।
दरअसल, आईपीएल 2016 के फाइनल में आरसीबी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। बरिंदर सरन भी तब ऑरेंज आर्मी का ही हिस्सा थे। उन्होंने इस खिताबी मुकाबले में कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके चलते दाएं हाथ का बल्लेबाज उस सीजन महज 973 रन बना पाया।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान की हुई हार्ट सर्जरी, दिल में था छेद, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट!