The Fate Of 3 Players Of Team India Will Be Decided In The Last 2 Tests.
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया (Team India) को यह श्रृंखला हर हाल में जीतनी होगी। इसके अलावा कई सारे खिलाड़ियों का करियर भी इस सीरीज में दांव पर लगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन दिखाने वाले कई सीनियर खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि किन प्लेयर्स के ऊपर इस समय तलवार लटक रही है –

इन 3 खिलाड़ियों के ऊपर मंडरा रहा है खतरा

रोहित शर्मा:

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा पिछले लम्बे समय से फैंस के निशाने पर हैं। उनकी अगुवाई में भारत (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 – 0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी परिणाम भारत के हक़ में नहीं आया, तो यह रोहित की आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है। इसके अलावा हिटमैन का बल्ला भी लम्बे समय से खामोश चल रहा है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI मैच खेलेगा भारत, रोहित-विराट होंगे बाहर, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका

विराट कोहली:

Virat Kohli
Virat Kohli

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था। मगर उनके बल्ले से कोई प्रभावशाली पारी निकले काफी समय हो चुका है। कंगारुओं के खिलाफ एडिलेड और गाबा में भी कोहली फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर शेष दो मैचों में भी विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उनकी टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी की जा सकती है।

मोहम्मद सिराज:

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले लम्बे समय से खेल के तीनों प्रारूपों में भारत (Team India) के लिए खेल रहे हैं। मगर उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी अब तक खेले गए 3 मैचों में उनकी गेंदबाजी संतोषजनक नहीं रही है। सिराज ने अब तक खेले 3 मुकाबलों की 6 पारियों में 23.92 की औसत से महज 13 विकेट झटके हैं।

दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने इतनी ही इनिंग में 10.90 की एवरेज से 21 विकेट हासिल कर लिए हैं। ऐसे में अगर सिराज शेष मुकाबलों में अच्छा नहीं पर पाए, तो उन्हें भारतीय स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टैस्ट मैचों से बाहर होंगे मोहम्मद सिराज, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, खेल चुका है ढेरों टेस्ट मैच