Team India : भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी है जिनका पत्ता पहले ही टीम इंडिया से कट चुका है। या यूं कह ले कि इन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो गया है और उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे भी बंद नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपके टीम इंडिया (Team India) के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अब भारतीय स्क्वाड में कभी भी जगह नहीं दी जाएगी। तो आइए जानते है उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में-
इन 3 खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में नहीं मिलेगी जगह
1. चेतेश्वर पुजारा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का है। आपको बता दें, पुजारा भारतीय टीम में जगह पाने की आस में वह क्रिकेटर से कमेंटेटर बन चुके है। हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। भारतीय टीम में अब युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया जा रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि पुजारा को अब कभी भी भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिलेगी।
2.अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के दांए हाथ के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बहुत जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और उपकप्तान रह चुके अजिंक्य रहाणे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल हैं।
उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2023 में वेस्ट इंडीज में खेला था। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाबजूद भी रहाणे को टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है।
3. ईशांत शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लंबे समय से भारत के स्क्वाड से बाहर चल रहे है। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेला था। उस मैच में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट के बाद ईशांत शर्मा को फिर कभी टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका नहीं दिया गया है।
भारतीय टीम में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है शमी, बुमराह और सिराज जैसे गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ईशांत शर्मा को भी भारत के स्क्वाड में अब कभी जगह नहीं मिलेगी
यह भी पढ़ें: ‘काले जादू’ ने तबाह किया इस टैलेंटेड ऎक्टर का करियर, घर में मिला सुई चुबा हुआ नींबू और टोटके वाला पुतला