The Final Match Of Asia Cup 2023 Will Be Played Between These 2 Teams

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सब अपने आखिरी पड़ाव तक जा पहुंचा है। फाइनल की राह अभी दूर नहीं है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर सुपर 4 की प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है। इसके बाद से पाकिस्तान की टीम तीसरा नंबर पर लुढ़क चुकी है। यदि यहां से सरल भाषा में देखा जाए तो भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल होने के काफी हद तक संभावनाएं जताई जा रही है। तो वहीं पाकिस्तान की टीम आईसीसी के एक नियम के कारण इस टूर्नामेंट से बहुत जल्द बाहर हो सकती है।

एसएससी के इस नियम का पाकिस्तान पर पड़ेगा असर

Asia Cup 2023

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की अंक तालिका में पहले नंबर पर इस समय भारतीय टीम है। जिसने अभी तक सुपर 4 का एक मैच जीता है और दो अंकों के साथ टीम की नेट रनरेट +4.560 है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका की टीम ने भी अभी तक सुपर 4 का एक मैच खेला है और दो अंकों के साथ इस टीम की नेट रनरेट +0.420 है। वहीं तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान की टीम ने सुपर 4 के दो मैच खेल लिए हैं। इस दौरान टीम के दो अंक हैं और नेट रनरेट -1.892 चली गई है।

वहीं बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। अब इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का अगला मैच श्रीलंका के साथ 14 सितंबर 2023 को होने वाला है। यह मैच भी कोलंबो के इसी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ। यदि बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द होता है। तो पाकिस्तान की टीम को एक अंक मिलेगा, वहीं श्रीलंका की टीम को भी एक अंक मिलेगा। ऐसे में पाकिस्तान से ऊपर चल रही श्रीलंका की टीम ही फाइनल में क्वालीफाई करेगी।

क्या फाइनल में पहुंच चुका है भारत?

Team India

गौरतलब है कि सुपर 4 की वर्तमान कंडीशन को देखते हुए यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत को अभी दो मैच ओर खेलने हैं। यदि यह दोनों मैच बारिश के कारण रद्द भी हो जाते हैं, तब भी भारतीय टीम के चार अंक होंगे और टीम इंडिया फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं भारत केवल एक परिस्थिति में इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। जब टीम इंडिया बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम से मैच हार जाए। हालांकि बांग्लादेश इतनी कमजोर टीम है कि उस मैच में हारना काफी मुश्किल है। ऐसे में टीम इंडिया का फाइनल तक का सफर तय माना जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें:- “धांसू कमबैक” केएल राहुल ने वापसी करते हुए ठोका शतक, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-संजू समेत 4 दिग्गज बाहर, चहल-तिलक की चमकी किस्मत