The Final Of Champions Trophy 2025 Will Be Played Between These 2 Teams, Ravi Shastri Predicted
The final of Champions Trophy 2025 will be played between these 2 teams, Ravi Shastri predicted

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में मेजबानी कर रही पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड भी चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए अहम टीमें मानी जा रही हैं।

भारतीय टीम के पास प्लस पॉइंट यह है कि रोहित की सेना को अपने सभी मुकाबले एक ही मैदान पर खेलने हैं। इन सब के बीच पूर्व खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी करते हुए उन दो टीमों के नाम बताए हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेल सकते हैं।

इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा Champions Trophy 2025 का फाइनल

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

आपके बता दें, आईसीसी की वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है। पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा, “आप दोनों टीमों में इस समय मौजूद खिलाड़ियों को देखिए। इसके साथ ही आप इतिहास को देखेंगे, तो जब-जब ऐसे बड़े फाइनल मुकाबले खेले जाते हैं या आईसीसी के बड़े इवेंट्स होते हैं, तो उसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जरूर शामिल होती हैं।”

वही पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के मुताबिक, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका वो दो अन्य टीम हो सकती हैं, जो टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती हैं। पोंटिंग का मानना है कि अपने घर में खेल रही पाकिस्तान टीम को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार साल 2017 में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हरा कर खिताब को अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: खेल जगत में पसरा मातम, क्रिकेट मैच के दौरान लड़ाई में हुई 13 साल के बच्चे की मौत

पहले भी हो चुकी है इन दोनों टीमों में भिड़ंत

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी। जिसमें कंगारू टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 6 विकेट से पटखनी दी थी। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी यह दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थीं, जहां कंगारू टीम ने एक बार फिर भारतीय टीम को धूल चटाई थी।

हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से मात दी थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किन दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत के लिए सबसे बड़ा पनौती है ये दिग्गज खिलाड़ी, भारत को हरवा चुका है 10 ICC टूर्नामेंट!