The-Fortunes-Of-3-Players-Changed-Thanks-To-Virat-Kohli-They-Were-Waiting-For-Retirement-For-Years

Virat Kohli: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। जिसके बाद किंग कोहली के रिटायरमेंट की अटकलें भी तेज हो गई थी। इन सब के बीच भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। ऐसे में आज हम आपको भारतीय टीम तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी किस्मत किंग कोहली के रिटायरमेंट से चमक सकती है। तो आइए जानते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी…..

Virat Kohli की बदौलत बदली इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली के रिटायरमेंट के साथ भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी है। आइए एक नजर डालते है उन खिलाड़ियों पर….

1.श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का है। अय्यर उन बल्लेबाजों में से एक है जिनकी किस्मत विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद बदल सकती है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने अब तक केवल 14 टेस्ट मैच ही खेले है। अब किंग कोहली लाल गेंद वाली क्रिकेट से संन्यास ले चुके है। ऐसे में मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए श्रेयस को नंबर 4 पर आजमा सकता है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, कहा – ‘आसान नहीं था, लेकिन…..

2.करुण नायर

इस लिस्ट में दूसरा नाम करुण नायर का है। विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास लेने के बाद करुण नायर की किस्मत बदल सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई इस बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट में किए गए तूफानी प्रदर्शन का इनाम दे सकते है। आपको बता दें, करुण ने भारत के लिए आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पिछले साल इस बल्लेबाज ने विदर्भ के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। नायर ने नंबर चार पर 53.94 के औसत से 863 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी में भी करुण ने बहुत ही तूफानी प्रदर्शन किया। हालांकि, वह आईपीएल में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन वह टेस्ट में कोहली की जगह लेने के तगड़े दावेदार माने जा रहे है।

3. ऋतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का है। ऋतुराज ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अपने दमदार खेल से हर किसी को प्रभावित किया है। टीम इंडिया में कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से अभी तक ऋतुराज को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा था। लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद उन्हें नियमित रूप से टीम इंडिया में मौके मिल सकते है जो भारत के लिए ओपनिंग करने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय A टीम हुई फिक्स, अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान, करूण नायर और कोटियन को मिली जगह