The Fortunes Of These 2 Indian Players Are Breaking Due To Injury!

Indian Player: भारतीय क्रिकेट में अबतक कई ऐसे  खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। हालांकि कुछ दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी ऐसे भी थे जो काफी प्रतिभाशाली होने के बावजूद अक्सर चोटिल हो जाते है। जिसके कारण उन्हें अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे 2 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) के बारे में बताएंगे जिनका करियर चोट की वजह से बर्बाद हो रहा है…..

चोट की वजह से बर्बाद हो रहा इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर

1.मयंक यादव

Mayank Yadav
Mayank Yadav

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय (Indian Player) तेज गेंदबाज मयंक यादव का है। आपको बता दें, मयंक आईपीएल में अपनी तूफानी गेंदबाजी को लेकर चर्चा में आए थे। 22 वर्षीय इस तेज गेंदबाज को अपने करियर की शुरुआत में चोट पर चोट लगती जा रही है और वे लगातार क्रिकेट से दूर रह रहे हैं। आपको बता दें, मयंक ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गए थे।

नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज से उनको चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा। और तबसे वह मैदान पर नहीं उतरे है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद होने की कगार में है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के फैन हैं हरभजन सिंह, वनडे का बताया सबसे बेस्ट खिलाड़ी

2.जसप्रीत बुमराह

Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम (Indian Player) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। आपको बता दें, बुमराह इन दिनों पीठ की चोट जूझ रहे है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। अब उनकी चोट ने चिंताएं खड़ी कर दी हैं। बुमराह करीब दो महीने से टीम से बाहर चल रहे है, सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वह आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी बाहर हो सकते है।

खबरों की माने तो बुमराह अभी पूरे तरीके से फिट नहीं हुआ है।  ऐसे में माना जा रहा है कि वह कुछ ओर दिनों तक मैदान से दूर रह सकते है। ऐसे में लंबे समय से टीम से बाहर रहना उनके करियर को प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित (कप्तान), गिल, कोहली, बुमराह….