PSL: पाकिस्तान एक बार फिर उसी मोड़ पर खड़ा हो गया है जहां 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद उसका क्रिकेट पूरी दुनिया से अलग-थलग पड़ गया था। इस बार फर्क बस इतना है कि अब वजह आतंकी हमला नहीं, बल्कि भारत की ओर से किया गया सैन्य ऑपरेशन और बढ़ती सुरक्षा चिंताएं हैं। नतीजा, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को फिलहाल यूएई शिफ्ट कर दिया गया है और इसके भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद PSL में हड़कंप!
भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद PSL में हिस्सा ले रहे विदेशी खिलाड़ियों में डर का माहौल बन गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के कई खिलाड़ी, लीग छोड़कर वापस लौटने का मन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के हमला का भारत ने दिया मुहतोड़ जवाब, लाहौर- कराची समेत इन शहरों पर किया अटैक
PCB ने PSL को यूएई किया शिफ्ट, पर संकट टला नहीं!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए बताया कि रावलपिंडी स्टेडियम के पास सुरक्षा खतरे के बाद उन्होंने पीएसएल (PSL) के बाकी बचे मैचों को यूएई स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।
याद दिला दें कि 3 मार्च 2009 को लाहौर में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 10 साल तक ठप हो गया था। अब जब पीएसएल (PSL) में फिर से डर और अनिश्चितता का माहौल बन रहा है।
पीएसएल का सफर 20 सालों तक थम जाएगा?
तो सवाल यही है-क्या पीएसएल (PSL) का सफर 20 सालों तक थम जाएगा? क्या एक बार फिर विदेशी टीमें पाकिस्तान से किनारा करेंगी? हालांकि यह भविष्य पर निर्भर है, लेकिन पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद इसे सच में बदलने में समय नहीं लगेगा।
राजनीतिक और सैन्य टकराव का असर सीधे पाकिस्तान के खेल जगत पर पड़ा है। PCB बार-बार कहता रहा है कि वह क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहता है, लेकिन सच्चाई अलग है, PSL को जब विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी ही न मिले, तो उसका अस्तित्व खुद ही खतरे में पड़ जाता है।
इस पूरे घटनाक्रम ने पाकिस्तान क्रिकेट को एक बार फिर संकट के घेरे में खड़ा कर दिया है। पीएसएल (PSL )का मौजूदा सीजन जारी रह पाता है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन एक बात साफ है, क्रिकेट और बुलेट साथ नहीं चल सकते।
यह भी पढ़ें-टेस्ट के बाद अब वनडे से भी संन्यास लेंगे Rohit Sharma? सामने आई आखिरी तारीख