Tina Dabi : राजस्थान की भजन लाल सरकार इन दिनों टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके पति पर मेहरबान नजर अ रही है। राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, आपको बता दें, फेरबदल में राजस्थान सरकार ने चर्चित IAS जोड़ी टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके पति प्रदीप गवांडे को बड़ी जिम्मेदारी शौप दी है। टीना डाबी (Tina Dabi)को राजस्थान सरकार ने बाड़मेर का जिला कलेक्टर बनाया है वही उनके पति प्रदीप गवांडे को जालौर का जिला कलेक्टर बनाया गया है।
जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी है Tina Dabi
टीना इससे पूर्व जैसलमेर जिले की कलेक्टर रह चुकी है। जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा और देश का तीसरा सबसे बड़ा जिला है जिसका क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किलोमीटर है। बाड़मेर जिला भी राजस्थान का दूसरा बड़ा जिला है जिसका भूभाग 28,387 वर्ग किलोमीटर है। इन दोनों जिलों की सीमाएं पाकिस्तान से लगती है। मातृत्व अवकाश के बाद टीना डाबी (Tina Dabi) को उनकी मांग के अनुसार नॉन फील्ड पोस्टिंग जयपुर में मिली थी, अब पुनः टीना बाड़मेर की कलेक्टर बन चुकी है।
टीना डाबी (Tina Dabi) 2016 बैच की UPSC टॉपर है, टीना की पहली शादी और तलाक मीडिया में खूब चर्चा में रहा था। अब टीना और उनके पति प्रदीप पर मेहरबान होकर भजन लाल सरकार ने दोनों को दो जिलों की कमान सौंप दी है।
मां बनने के बाद फिर बनी कलेक्टर
जैसलमेर जिला कलेक्टर रहते हुए टीना डाबी (Tina Dabi) ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा था कि राजधानी जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग दी जाए। उनकी अर्जी स्वीकार की गई और उसके बाद उन्होंने बेटे काे जन्म दिया। मैटरनिटी लीव पर गई टीना डाबी (Tina Dabi) की वापसी हुई तो राज्य सरकार ने उन्हें ECS आयुक्त के पद पर पोस्टिंग दी थी। अब मां बनने के बाद उन्हें फिर से कलेक्टर बनाया गया है।
संजू सैमसन के भाई ने इस विदेशी लीग में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में 91 रन ठोक किया हैरान
दूसरी बार मिली बड़े जिले की जिम्मेदारी
सरहदी जिले बाड़मेर की कलेक्टर बनी टीना डाबी (Tina Dabi) को जैसलमेर के लोग भुला नहीं पाए हैं। करीब एक साल तक वे जैसलमेर की कलेक्टर रही। उनके कार्यकाल के दौरान किए गए नवाचार को लोग याद कर रहे हैं। उनके कार्यकाल में जब पाक विस्थापितों को अतिक्रमित भूमि से बेदखल किया गया तो तत्कालीन कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) ने पाक विस्थापित परिवारों के लिए पुनर्वास के प्रयास किए। उनके प्रयास रंग लाए और बेघर हुए पाक विस्थापित परिवारों को घर मिल गए।
सैकड़ों परिवारों ने टीना डाबी (Tina Dabi) के प्रयासों की सराहना की। खासतौर पर महिलाओं ने टीना डाबी (Tina Dabi) का भरपूर आभार जताया। अब उन्हें बाड़मेर जिले की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में इस बड़े जिले के लोग भी टीना डाबी (Tina Dabi) के कलेक्टर बनने से बेहद उत्साहित हैं। जिले के लोगों को भी नवाचारों की उम्मीदें हैं।