Khali: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारतीय रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली (Khali) का है। आपको बता दें कि खली WWE के चैंपियन रह चुके हैं। फिलहाल वह अपने घर पर हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के बाद फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में वह क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. लेकिन क्रिकेट खेलने के दौरान इस वीडियो में एक बहुत ही दिलचस्प बात है.
फुटबॉल के साथ Khali ने खेला क्रिकेट
दरअसल, खली ने यह वीडियो 15 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में वह क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि खली क्रिकेट बॉल से नहीं बल्कि फुटबॉल से क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. बीच सड़क पर क्रिकेट खेल रहे खली ने लंबा छक्का जड़ लगाया. छक्का मारने के बाद उन्होंने अपने दोनों हाथ हवा में उठा दिए. इस वीडियो में उनके साथ और भी लोग क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
खली का रेसलिंग करियर
खली (Khali) ने रेसलिंग के क्षेत्र में अपना करियर 2000 में शुरू किया था. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने से पहले, उन्होंने WCW, NJPW, CMLL और AJPW जैसे उल्लेखनीय प्रमोशन के साथ काम किया। 51 वर्षीय ने 2006 में WWE में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की और रिक फ्लेयर, अंडरटेकर, केन और बतिस्ता जैसे प्रमुख सुपरस्टारों को हराया। 2007 में रॉ में शामिल होने के बाद, उन्होंने केन के साथ लड़ाई शुरू कर दिया और रेसलमेनिया 23 में उन्हें हरा दिया। वर्तमान में वह पंजाब में एक कुश्ती स्कूल के मालिक हैं और मैचों के प्रमोटर के रूप में काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का अचानक टुटा सपना, अब नहीं खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024