The Indian Player Announced His Retirement At The Age Of Just 22

Indian Player: भारत में आए दिन एक न एक खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से उभर कर आता है। इन सभी ही खिलाड़ियों का सपना होता है कि वे एक न एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले। कइयों को मौका भी मिलता है तो कई इस मौके के इंतजार में भी रहते है। इसी कड़ी में एक ऐसा भी घरेलू क्रिकेटर रहा है, जिसने आज तक भारत के लिए प्रतिनिधित्व नहीं किया और ना ही कभी आईपीएल खेला है। ऐसे में अब इस युवा खिलाड़ी ने 22 साल की उम्र में ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।

22 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

Indian Player
Indian Player

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो अरबपति कुमार मंगलम के बेटे आर्यमन बिरला है। आपको बता दें, आर्यमन मध्य प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंट खेल चुके हैं। साल 2023 में आर्यमन को आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड में निदेशक के रूप में शामिल किया गया। लेकिन इस पद को संभालने से पहले आर्यमन एक क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। उनके नाम पर प्रथम श्रेणी शतक भी है। अब उन्होंने 22 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है।

कैसा रहा क्रिकेट करियर

Indian Player
Indian Player

साल 1997 में मुंबई में जन्मे आर्यमन मध्य प्रदेश के रीवा चले गए। जहां पर उन्होंने जूनियर सर्किट क्रिकेट में भाग लेना शुरू किया। साल 2017 में उन्होंने मध्य प्रदेश की ओर से उड़ीसा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में आर्यमन ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी भी निभाई थी। इसके एक साल बाद आर्यमन ने बंगाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में बंगाल ने मनोज तिवारी के दोहरे शतक के दम पर 510/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में बिरला ने 189 गेंदों में शानदार 103 रनों की पारी खेलकर मैच ड्रॉ करा दिया था।

कितनी है नेट वर्थ?

Indian Player
Indian Player

आर्यमन की नेटवर्थ की बात करे तो वो सार्वजनिक नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 70 हजार करोड़ बताई जाती है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमएस धोनी के पास 1 हजार करोड़ की संपत्ति है। वहीं विराट कोहली 1050 करोड़ तो सचिन 1250 करोड़ के मालिक हैं।

IPL 2025: वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ देने के बाद भी नहीं मिली कप्तानी, ये डेढ़ करोड़ वाला खिलाड़ी बना KKR का नया कप्तान

"