Indian Player: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने बल्लेबाजों को रनों का अंबार लगाते हुए देखा होगा, जिसके चलते ये बल्लेबाज लंबी पारियां खेलते हुए शतक लगाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको वनडे क्रिकेट के एक ऐसे बल्लेबाज (Indian Player) के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। बता दें, इस खिलाड़ी ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा मैच जितवाए है। लेकिन अब इस खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ये खिलाड़ी रन बनाने में लगातार संघर्ष कर रहा है।
इस खिलाड़ी ने शतक से जितवाए मैच
आपको बता दें, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज (Indian Player) विराट कोहली के नाम है। उन्होंने इस फ़ॉर्मैट में 50 शतक लगाए हैं। जिसमें से 42 शतकों में भारत को जीत मिली है। कोहली ने इस दौरान 180 मैचों में 75.55 के औसत से रन बनाए हैं। आपको बता दें, किंग कोहली वनडे क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल या ऋषभ पंत नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर, खेल चुका है 16 मैच
लगातार हो रहे फ्लॉप
भारतीय टीम (Indian Player) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक ही मैच में गरजा, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली। इसके बाद वह रन बनाने को संघर्ष करते रहे। लगातार फ्लॉप होने के चलते कोहली को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। और तो और टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे है। और लोग उनके संन्यास की भी मांग कर रहे है।
कुछ ऐसे है आंकड़े
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2011 वनडे विश्व कप में डेब्यू किया था। उन्होंने वनडे विश्व कप के पहले जी मैच में शतक लगाया था। आपको बता दें, कोहली ने अपने अब तक के वनडे करियर में 295 मैच खेले हैं। जिसकी 283 पारियों में 58.18 के औसत से उन्होंने 13906 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर टूटा दुखों का पहाड़, एक साथ उजड़ा बसा-बसाया हुआ घर