The Indian Player Who Was Ignored In The Champions Trophy

Indian Player: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगी। कई खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट के लिए टीम में जगह मिली तो कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) के बारे में बताएंगे जिसे शतकों की हैट्रिक लगाने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी।

चैंपियंस ट्रॉफी में नजरअंदाज हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

Indian Player
Indian Player

दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन है। आपको बता दें, चयनकर्ताओं ने एक बार फिर संजू सैमसन को नजरअंदाज कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। हालांकि, संजू सैमसन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान, भारत के लिए खेल चुका है 47 मैच

शतकों की हैट्रिक के बावजूद नहीं मिला मौका

Indian Player
Indian Player

आपको बता दें, संजू सैमसन (Indian Player) ने अपने आखिरी 5 टी20 मैचों में 3 शतक बनाए हैं, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को साबित करता है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में 2 शतक लगाए थे। इस सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में 72 की औसत से 216 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक भी शामिल थे। इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी एक शानदार शतक जड़ा था।

वनडे में भी शानदार आंकड़े

Indian Player
Indian Player

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज (Indian Player) संजू सैमसन के वनडे क्रिकेट में भी शानदार आंकड़े रहे है। उन्होंने 16 वनडे मैचों में 14 पारियों में 56.67 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भी शतक के साथ खत्म किया था।

इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए नजरअंदाज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के सेलेक्शन के बाद ऋषभ पंत को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, जल्द कोच करेंगे ऐलान