Team India
The IPL winner will soon return to Team India

Team India: भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। ऐसे में पहले ही टेस्ट में भारतीय टीम को आठ विकेट्स से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) पर सभी का निशाना हैं कि टीम से बाहर चल रहे कईं युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं टीम में लिया जा रहा है। ऐसे में एक खिलाड़ी का चेहरा भी जहन में आता हैं जो काफी सालों से टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर उन्हें हर बार नजरअंदाज कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने इस बार अपनी सबसे प्रबल दावेदारी पेश की है।

Team India के इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक

Shreyas Iyer

दरअसल हम बात कर रहे हैं आईपीएल में सफल कप्तान और टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की। जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक ठोककर अपने दावेदारी पेश की है। टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ शतक के लिए फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद श्रेयस (Shreyas Iyer) को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। अब उनकी नजर रणजी ट्रॉफी के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर है और इसके लिए उनका ध्यान अपने फिटनेस पर भी हैं।

वापसी पर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद कहा, ‘काफी समय बाद वापसी कर अच्छा लग रहा है। मैं चोट की वजह से बाहर था लेकिन अब लंबे समय के बाद सेंचुरी लगाकर अच्छा लग रहा है। मैं टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए पूरी तरह से उत्सुक हूं, लेकिन हां, जैसा कि हम कहते हैं मेरा काम प्रदर्शन जारी रखना है और क्रिकेट खेलना हैं और यह भी देखें कि मेरा शरीर सबसे अच्छी स्थिति में है या नहीं। इसलिए मैं उनके सबसे अच्छे निर्णय के अनुसार लूंगा।’

जल्द टीम इंडिया में वापसी करेंगे श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

इसके बारे में उन्होंने (Shreyas Iyer) कहा, “देखिए, मैंने परीक्षण के दौरान अपनी समस्याओं का समाधान किया था। मैं जो कर रहा हूं उससे मुझे लग रहा है कि मैंने अभी जो भी मैच खेला है, उसने मुझे अपने फिटनेस के साथ-साथ प्रशिक्षण के स्तर भी हासिल करने में मदद की है।”

बता दें श्रेयस ने हाल ही में माहराष्ट्र के खिलाफ 142 रनों कि शानदार पारी खेली हैं। श्रेयस (Shreyas Iyer) ने लगभग तीन साल पहले अपने टेस्ट के डेब्यू के बाद रेड-बॉल क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया।

यह भी पढ़ें : अभिषेक और निमरत के रिश्ते पर अमिताभ बच्चन ने लगाई मुहर! नई बहू को भेजा फूलों का गुलदस्ता और ये खास नोट

"