Independence Day: 15 अगस्त 2025 को जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न मना रहा था, तभी राजस्थान में यह खुशी का दिन दो दर्दनाक हादसों के कारण मातम में बदल गया। उदयपुर और बूंदी जिलों में स्कूल भवन से जुड़े हादसों में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई और कई छात्राएं घायल हो गईं।
राजस्थान में Independence Day समारोह के दौरान हुआ हादसा

पहली घटना राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा के पाथर पड़ी गांव में हुई। यहां एक सरकारी स्कूल के अधूरा निर्माणाधीन भवन का छज्जा अचानक गिर पड़ा। हादसे के समय दो बच्चियां स्कूल के पास बकरियां चरा रही थीं। मलबे के नीचे दबने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में निर्माण कार्य अधूरा और कमजोर तरीके से किया गया था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। इस हादसे ने ग्रामीणों में गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया है, साथ ही प्रशासन पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के टेरिफ का पीएम मोदी ने लाल किले से दिया करारा जवाब, डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों की उड़ाई धाज्जियाँ
हादसे में कई छात्राएं हुई घायल
दूसरी घटना बूंदी जिले में एक निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के बीच अचानक एक कक्षा की फॉल्स सीलिंग गिर गई। इस हादसे में करीब 6 से 13 साल की उम्र की पांच छात्राएं घायल हो गईं। घायल छात्राओं को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। सौभाग्य से, इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई।
चित्तौड़ रोड पर संचालित सेंट पॉल स्कूल में फोर सीलिंग की टाईल गिरने से हुआ हादसा, कई छात्रो के घायल होने की जानकारी आई सामने।#बूंदी pic.twitter.com/AzDQ7KO9Sj
— jogendra Sodha🇮🇳 (@Jogendrasingh34) August 15, 2025
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
दोनों घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हमारे स्कूल भवनों की सुरक्षा मानकों पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है? उदयपुर की घटना में अधूरा और कमजोर निर्माण कार्य खुली लापरवाही का उदाहरण है, जबकि बूंदी का हादसा रखरखाव और समय-समय पर निरीक्षण की कमी को दर्शाता है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जहां बच्चों को सुरक्षा और खुशी का माहौल मिलना चाहिए, वहां ऐसी घटनाएं चिंता बढ़ाने वाली हैं।
इन हादसों के बाद स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग सक्रिय हुए हैं। उदयपुर में अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दिए, वहीं बूंदी में भी जिला प्रशासन ने स्कूल भवन की सुरक्षा जांच कराने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं माधुरी दीक्षित, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल!